Latest News

मालवा-मेवाड़ में अफीम तौल उत्सव, ओपियम एंड अल्कलॉइड प्लांट ने की अफीम के गाढ़ता परीक्षण को लेकर विशेष तैयारियां

Neemuch headlines March 27, 2025, 9:00 am Technology

नीमच। ओपियम एंड अल्कलॉइड प्लांट में इस अफीम फसल सत्र 2024-25 में भी गाढ़ता परीक्षण को लेकर जो तैयारियां की गई है विगत साल की तरह इस साल भी समूचा फैक्ट्री एडमिनिस्ट्रेशन ज़ीरो टॉलरेंस पर काम करेगा। यदि कोई व्यक्ति या कर्मचारी किसी अफीम किसान से कोई जायज-नाजायज काम करवाने के लिए रूपयों की मांग करेगा तो इसकी शिकायत सुनने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। 29 मार्च से प्रारंभ होगी परीक्षण की प्रक्रिया-शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना के प्रबंधक संजय कुमार राव ने बताया कि शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना नीमच में फसल वर्ष 2024-25 के लिए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो विभाग के अफीम तौल केंद्रों से अफीम कंटेनर प्राप्त किए जाएंगे।

इसके तत्काल बाद सैंपलिंग एवं परीक्षण की प्रक्रिया 29 मार्च 2025 से प्रारंभ कर दी जाएगी। इस बार भी सैंपलिंग एवं परीक्षण की ओपियम कंटेनर ट्रेकिंग एप्लिकेशन यानी ओसीटीए के माध्यम से की जाएगी। क्या है ओसीटीए प्रक्रिया शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना के प्रबंधक संजय कुमार राव ने बताया कि अफीम की गाढ़ता के परीक्षण के लिए इस बार भी फैक्ट्री एडमिनिस्ट्रेशन ज़ीरो टॉलरेंस पर काम करेगा। सैंपलिंग एवं परीक्षण की ओपियम कंटेनर ट्रेकिंग एप्लिकेशन यानी ओसीटीए का प्रयोग किया जाएगा, जिसमे अफीम किसान का कंटेनर जब फैक्ट्री में जाएगा तो किसी को पता नहीं चल पाएगा कि इस कंटेनर में किस किसान की अफीम है। यह सॉफ्टवेयर क्यूआर कोड और ब्लॉक चेन आधारित बनाया गया है र्जा समूची प्रणाली को पूरी तरह गोपनीय एवं पारदर्शी बनाएगा। किसी भी कर्मचारी व बिचौलियों के प्रलोभन में न आए- शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना के प्रबंधक राव ने अफीम काश्तकारों से आव्हान किया है कि वे किसी भी बिचौलिया एवं कर्मचारी के दिए गए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं, क्योंकि परीक्षण की संपूर्ण प्रक्रिया को डिजिटल किया गया है जो प्रणाली को अत्यधिक गोपनीय एवं पारदर्शी बनाएगा। सैंपलिंग एव परीक्षण की प्रक्रिया को एक माह में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। शिकायत के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना के प्रबंधक राव ने बताया कि किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है एवं जिसके लिए दूरभाष संख्या 07423-226015, सोमवार से शनिवार तक प्रातः काल 10 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित रहेगा। इसके अलावा ईमेल आई डी[email protected] पर भी समस्या दर्ज करा सकते हैं। यहाँ देखे गाढ़ता के नतीजे शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना के प्रबंधक श्री राव ने बताया कि अफीम की सैम्पलिंग का काम एक माह में पूरा करने की कोशिश रहेगी और और ज्यों ज्यों परिणाम आते जाएंगे उसे विभाग की वेबसाइट https://goaf.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा।

Related Post