Latest News

होली मिलन समारोह में पूर्व मंत्री सकलेचा ने पत्रकारों के साथ फूलों से खेली होली, वन नेशन वन इलेक्शन पर हुई परिचर्चा

Neemuch headlines March 27, 2025, 8:55 am Technology

जावद। पूर्व कैबिनेट मंत्री जावद के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने बुधवार को सुखदेव मुनि की पावन भूमि प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सुखानंद महादेव पर होली मिलन समारोह फाग महोत्सव का आयोजन किया जिसमें नीमच जिले के प्रमुख पत्रकारों ने भाग लिया। होली मिलन के समारोह फाग महोत्सव में भजन गायको द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई माहौल में पत्रकारों के साथ झुमते हुए विधायक सकलेचा व उपस्थित भाजपा नेताओं ने पत्रकारों के साथ फूलों से होली खेलते हुए फाग महोत्सव बनाया वहोली वह फाग महोत्सव की बधाई सभी को दी। इस अवसर पर भाजपा नेता महेंद्र भटनागर, सुखलाल सेन, सतीश व्यास, अशोक विक्रम सोनी, पवन सेन, गोपाल चारण, राधे श्याम मेघवंशी अर्जुन माली, सोहनलाल माली, सूचित सोनी, सचिन जैन सहित अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे। परिचर्चा का हुआ आयोजन आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों से परिचर्चा में पूर्व मंत्री जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप देश में बार-बार होने वाले चुनाव के कारण विकास की गति में बाधा आती है इसलिए विकास की गति बाधित न हो और विकास की रफ्तार तेजी से चलती रहे इसके लिए वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सरकार सभी से चर्चा कर रही है वह सुझाव भी ले रही है ।

ताकि सर्वानुमति से देश में बार-बार होने वाले चुनाव को एक साथ करवा कर विकास की गति को अग्रसर किया जा सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सन 2047 तक भारत देश को आत्मनिर्भर वपुनः विश्व गुरु के स्थान पर ले जाने की मंशा को लेकर देश के विकास में रात दिन लगे हैं सकलेचा ने कहा कि आज दुनिया में भारत की बात को गंभीरता से लिया जा रहा है। सकलेचा ने कहा कि 5 वर्ष के कार्यकाल में आज हम देखते हैं कि विभिन्न चुनाव में लगभग 2 वर्ष का समय निकल जाता है जिसके कारण आचार संहिता के कारण चुनाव में विकास कार्य प्रभावित होते हैं और इसके कारण कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी लंबित हो जाती है जिससे उनका लाभ समय पर आम जनता को नहीं मिल पाता इस बात पर भी हमें गंभीरता से विचार करते हुए आने वाले समय में वन नेशन वन वनइलेक्शन जो की सरकार की प्राथमिकता है उस पर सब की सहमति बनना चाहिए। पत्रकारों से मांगे सुझाव- इस अवसर पर जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने उपस्थित पत्रकारों से चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव मांगे और कहा कि आपके जो सुझाव होंगे उन्हें आगे भेजा जाएगा ताकि कहीं चूक ना हो पत्रकारों ने इस संदर्भ में अपने सुझाव दिए जिसमें महत्वपूर्ण रूप से यह सुझाव आया कि लोकसभा या विधानसभा का जो कार्यकाल है उसकी अवधि के पूर्व कहीं भी मध्यावधि चुनाव ना हो ऐसा कानून बनाया जाए वह निर्धारित अवधि के बाद ही चुनाव करवाए जाए ताकि विकास कार्य बाधित न हो साथही पत्रकारों ने इस विषय पर सकारात्मक सुझाव देते हुए उस पर अपनी सहमति भी व्यक्ति की। दे महत्वपूर्ण योगदान सकलेचा ने इस अवसर पर उपस्थित समस्त पत्रकारों से आग्रह किया है कि हमें यही अपेक्षा है कि मीडिया इस संदर्भ में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे व देश में चुनाव को महोत्सव के रूप में आयोजित कर एक साथ संपन्न किया जा सके इस संदर्भ में अपने महत्वपूर्ण समस्याओं को भी जनता के बीच रखें ताकि सरकार उन पर अमल कर सके हमारी मीडिया से अपेक्षा है कि वह जनमानस तक प्रधानमंत्री जी की मंशा को पहुंचाए। होली मिलन समारोह का समापन स्नेह भौज के साथ हुआ।।

Related Post