रावतभाटा। समाजसेवी बालकिशन गुलाटी के जन्म दिवस के मौके पर बाजार क्षेत्र वार्ड नंबर 8 पुराना बाजार में स्थित पंजाबी धर्मशाला में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।
जिसमें 118 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें बाजार क्षेत्र के कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया और इसके साथ एक नई पहल की शुरुआत की गई, जिसमें 63 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एडिशनल एसपी भगवत सिंह हिंगड़ और विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता आशीष जैन द्वारा की गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा ST मोर्चा के प्रदेश महामंत्री उदयपुर संभाग प्रभारी एवं बूंदी भाजपा जिला प्रभारी अशोक मीणा कोटा छावनी मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र मेघवाल कोटा ST मोर्चा जिला अध्यक्ष राम मीणा थे। रक्तदान शिविर में कोटा से भी लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर एवं अंगदान जागरूकता अभियान में सेवा भारती एवं क्षत्रिय समाज मारुति मानस मंडल पंजाबी समाज जैन समाज सेन रावतभाटा अंजुमन सिराजुल इस्लाम कमेटी समाज वाल्मीकि समाज और नगर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम में संयुक्त प्रदान किया गया। क्षत्रिय समाज के चेतन सांखला ने समाज सेवी बालकिशन गुलाटी को तलवार भेंट की बालकिशन गुलाटी ने सभी सहयोग करने वालों का आभार प्रकट किया।