Latest News

नगर परिषद का साधारण सम्मेलन आहूत, बजट पेश, लिए सर्वसहमति से महत्वपूर्ण निर्णय

गोपालदास बैरागी March 27, 2025, 7:33 am Technology

कुकड़ेश्वर। नगर परिषद कुकडेश्वर का साधारण सम्मेलन दिनांक 26 मार्च 2025 को समय सांय 5 बजे नगर परिषद सभागृह में आहूत किया गया है। आहूत परिषद के साधारण सम्मेलन में नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली उज्ज्वल पटवा, विधायक प्रतिनिधि कैलाश मालवीय घाटी, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, लेखपाल रमेश मोदी, पार्षद कलावती मोदी, टीना मोदी, लक्ष्मीबाई कछावा, कौशल्या मोदी, भागीरथ मालवीय, सुनील तेजावाला, शम्भू मिलन, बबलीबाई मालवीय, शांतिबाई माली, मुकेश बागोरिया व राजू मालवीय ने उपस्थित रहकर वित्तिय वर्ष 2024 - 2025 सम्मेलन के निम्नलिखित विषयो पर चर्चा की गई,

जिसमें - -वर्ष 2025-26 के अनुमानित आय-व्यय बजट के संबंध में। - एक राष्ट्र एक चुनाव के संबंध में। -विशेष निधि मद में शासन से राशि की मांग करने के संबंध में। -स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत विभिन्न स्वच्छता उपकरण की प्राप्त दरे स्वीकृति के संबंध में। -फारेस्ट नाके के सामने नवनिर्मित 03 दुकाने आवंटन हेतु प्राप्त ऑफर स्वीकृति के संबंध में। -सम्पत्तिकर की दरो में वृद्धि के संबंध में। -जलकर की दरों में वृद्धि के संबंध में। -ट्रेड लायसेंस लागु करने के संबंध में। -नामान्तरण शुल्क एवं विकास शुल्क की दरो में वृद्धि के संबंध में। -फारेस्ट नाके के सामने दुकान क्र. 07 का नामान्तरण निशाकुमारी पिता हरिशंकर के नाम से कमलेश पिता गोपाल 'जी तमोली के नाम पर करने के संबंध में। -गाडोलिया बस्ती दुकान क्र. 02 का नामान्तरण कमलेश पिता शांतिलालू मालवीय के नाम से प्रमोद कुमार पिता राधेश्याम जी मालवीय के नाम पर करने हेतु प्राप्त आवेदन के संबंध में। -गाडोलिया बस्ती दुकान क्र. 03 का नामान्तरण दिनेश पिता बद्रीलाल कृछावा के नाम से प्रमोद कुमार पिता राधेश्याम जी मालवीय के नाम पर करने हेतु प्राप्त आवेदन के संबंध में।

-कुशाभाउ काम्पलेक्स दुकान क्र. 04 का नामान्तरण रमेशचन्द्र तंबोली के नाम से हंरिश पिता रमेशचन्द्र तंबोली के नाम करने व प्रिमियम राशि जमा कर किराया कम करने हेतु प्राप्त आवेदन के संबंध में विचार। -चन्द्रवंशी खाती समाज का श्मशान भूमि आवंटन हेतु प्राप्त आवेदन के संबंध में। -नगर परिषद के परिसर में स्थित पुराने जीर्ण-शीर्ण भवन को डिसमेंटल कर नवीन भवन निर्माण करने के संबंध में। -नामान्तरण प्रकरणो के संबंध में व प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में 188 आवेदन प्राप्त हुए, जो पात्र हितग्राहियों की जांच में है। महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई व महत्वपूर्ण निर्णय लेकर बजट पेश किया गया।

Related Post