सिंगोली। गुरुवार को पूज्या गुरुणी मय्या श्री यश कंवर जी महाराज सा की जन्म जयंती वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज द्वारा पूज्या गुरुणी मय्या श्री मेना कंवर जी महाराज सा उप प्रवत्तनि ठाणा 8 के सानिध्य में तप, जप, एवं गुणानुवाद के साथ मनाई जाएगी । इस अवसर पर अनेक संघों के श्रावक संघ के प्रतिनिधियों के उपस्थित रहने कि सम्भावना है। इस आयोजन को लेकर संघ में अपार उत्साह है। साथ ही इस सुनहरे पल पर यश पथ मार्ग का लोकार्पण समारोह भी आयोजित होगा जिसमें अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित रहेंगे। श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश नागोरी मंत्री पवन मेहता ने बताया कि सभी संघ पधार कर कार्य क्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें ।