सिंगोली ।तीन दिवसीय कार्यक्रम के इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी डॉ अंकिता बहन ने बताया कि आज के परिवेश को देखते हुए समाज में बढ़ रहे तनाव और अशांति का निदान करने के लिए यह तीन दिन के शिविर का विशेष आयोजन ब्रह्माकुमारीज की तरफ से किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से प्रतिदिन म्यूजिकल एक्सरसाइज गीत संगीत एवं ज्ञानवर्धक बातों के माध्यम से जीवन में खुशी एवं मन के तनाव को दूर किया जाएगा.
3 दिन के इस शिविर में वाह जिंदगी वाह, संबंधों में मधुरता एवं अलविदा तनाव विषयों को लेकर के बहुत ही सुंदर कार्यक्रम रहेगा. कार्यक्रम एनटीसी चार नंबर गेट के सामने ब्रह्माकुमारीज आश्रम में ही होगा कार्यक्रम का समय शाम को 7:00 से 8:30 बजे तक होगा कृपया सभी 10 मिनट पहले कार्यक्रम में अवश्य आ जाए