चीताखेडा । जगत जननी आरोग्य देवी महामाया आंवरीमाताजी के अलौकिक दरबार में हर वर्ष की तरह इस बार भी चैत्र नवरात्री पावन पर्व के अवसर पर 9 दिवसीय भव्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। मेले में मेला समिति के द्वारा तय किए गए कार्यक्रमो को प्रशासन की अनुमति अनुसार आगामी दिवस 30 मार्च 2025 रविवार को प्रात 8 बजे चीताखेडा के बजरंग मंदिर से बैण्ड बाजों एवं ढोल ढमाके के साथ चुनरी पैदल यात्रा निकाली जाएगी।
जो गांव के विभिन्न मांगों से परिभ्रमण करती हुई आंवरीमाताजी के अलौकिक दरबार में पहुंचेगी, अभिजीत मुहूर्त में घटस्थापना होगी। इस बार चुनरी यात्रा में अलीराजपुर के कलाकारों आदिवासी भगोरिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति देते हुए चलेंगे। चैत्र सुदी दूज सोमवार दिनांक 31 मार्च को स्थानीय श्रीनाथ एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। चैत्र सुदी 3-4 मंगलवार दिनांक 1 अप्रैल को आंवरीमाताजी समिति के द्वारा एम. के. म्युजिकल ग्रुप नीमच द्वारा मुकेश ढेबला के भजन गायकों द्वारा खाटू श्याम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक से बढ़कर एक शानदार कलाकारों द्वारा हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा.... खाटू नरेश भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। दिनांक 2 अप्रैल बुधवार को कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें संदिप जैन शौर्य (सूत्रधार) कुचडौद, मंच संचालक कवि अंशुमान आजाद (बिनोता), हास्य कवि दिनेश बंटी (शाहपुरा), कवियत्री श्रंग रस सुश्री भावना लौहार (कांकरोली) हास्य-व्यंग्य रजनीश शर्मा (सीतामऊ), हास्य कवि मनोहर मन्नु (प्रतापगढ़), ओजस्वी कवि चेतन चारण (रतनगढ़) सहित सभी कवि मंच पर अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।
चैत्र सुदी 6 गुरुवार दिनांक 3 अप्रैल को राजस्थान उदयपुर के लोककला मंडल के कलाकारों द्वारा Jaaye राजस्थानी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी। चैत्र सुदी 7 दिनांक 4 अप्रैल शुक्रवार को मनचला ग्रुप mp44 के कलाकारों द्वारा भव्य भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह चैत्र सुदी 8 दिनांक 5 अप्रैल 2025 को प्रसिद्ध भजन गायक शंकर लक्खा, नरेन्द्र रावल, एंजल नागौरी द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति प्रस्तुत की जाएगी। दिनांक 5 अप्रैल 2025 शनिवार को महाअष्टमी पर प्रातः 10 बजे से नीमच के समाजसेवी गोपाल सिंहल के सहयोग से महाअष्टमी हवन एवं महाप्रसाद होगी। इसी तरह महाष्टमी को प्रातः 10 बजे से चीताखेडा वाले में. हीरालाल, लालचंद अग्रवाल सिंहल परिवार नीमच, चीताखेडा वाले और मेला समिति के सहयोग से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी आंवरीमाता मेला समिति एवं मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनसुख जैन ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि मेले में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को मेला समिति द्वारा तय किए गए हैं जिनकी अनुमति प्रशासन ने दी है। जैन ने बताया है कि समिति द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों के अनुसार ही मेले में नियमित रूप से आयोजित होंगे। समिति के द्वारा तय कार्यक्रमों के अलावा मंच पर कुछ नहीं होगा। इसके अलावा अगर किसी असामाजिक तत्वों द्वारा मेले में किसी तरह का कोई भी व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करेगा तो प्रशासन को अवगत करवाकर कानूनी करवाई जाएगी। 28 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से होंगे दुकानों के लिए भूखण्ड आवंटन - आंवरीमाताजी के मेले में लगने वाली दुकानों के लिए दुकानदारों को मेला समिति द्वारा दिनांक 28 अप्रैल 2025 शुक्रवार को प्रात: 8 बजे भूखण्ड (प्लाटो) का आवंटन किया जाएगा। मेला समिति ने समस्त दुकानदारों से अनुरोध किया है कि निर्धारित तिथि और समय पर पहुंचे।