कलश यात्रा, मायरे की शोभायात्रा व सांवरिया सेठ का भंडारा होगा
मंदसौर। मंडफिया मित्र मंडल (पैदल यात्रा संघ) पिपलियामंडी द्वारा 27 से 29 मार्च तक नगर में नानीबाई रो मायरो का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में श्रद्धालु धार्मिक कथा, शोभायात्रा और भंडारे के माध्यम से आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करेंगे।
कलश यात्रा से होगा शुभारंभ :-
27 मार्च को प्रातः 9 बजे पंचमुखी बालाजी मंदिर, रेलवे फाटक के पास से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में महिलाएं और बहनें पीले व लाल वस्त्र धारण कर शामिल होंगी। मंडल द्वारा उन्हें कलश एवं त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना, सरस्वती) का पवित्र जल प्रदान किया जाएगा, जिसे वे अपने घर ले जाकर उपयोग कर सकेंगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस जल के छिड़काव से घर में सुख-समृद्धि आती है और नकारात्मकता समाप्त होती है। कलश यात्रा के उपरांत अल्पाहार की व्यवस्था भी कथा स्थल पर की गई है।
नानीबाई रो मायरो कथा का श्रवण :-
27 से 29 मार्च तक प्रातः 11:30 से सायं 4 बजे तक क्रांतिकारी प्रवक्ता पं. मनोज कश्यप शेरपुर वाले द्वारा नानीबाई रो मायरो कथा का वाचन किया जाएगा।
मायरे की शोभायात्रा एवं भंडारा :-
29 मार्च को प्रातः 9 बजे स्टेशन बालाजी से मायरे की भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जो कथा स्थल तक पहुंचेगी। इसी दिन सायं 4 बजे से सांवरिया सेठ के भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें श्रद्धालु परिवार सहित प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ ले सकते हैं। मंडफिया मित्र मंडल (पैदल यात्रा संघ) ने समस्त भक्तजनों से इस पवित्र आयोजन में भाग लेकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।