प्रत्येक मासिक अंतिम रविवार परिवार के साथ वस्त्र व्यवसाय की दुकान का अवकाश निर्णय का प्रस्ताव पारित -वस्त्र व्यवसायी संघ का होली मिलन फाग उत्सव समारोह में दिखाया उत्साह

Neemuch headlines March 24, 2025, 7:09 pm Technology

नीमच के तत्वावधान में रंगों का त्योहार होली मिलन फाग उत्सव समारोह रविवार 23 मार्च को शाम 6 से 7 बजे गोमा बाई मार्ग स्थित रोटरी क्लब भवन सभागार में साधारण सभा की बैठक के साथ शंखनाद हुआ। कार्यक्रम समिति अध्यक्ष दिलीप मोगरा (नैना क्लोथ), संरक्षक जिनेन्द्र डोसी के सानिध्य में आयोजित किया गया।

सचिव दीपक पारवानी (दीपक कटपीस) कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा (दिव्या) ने बताया कि होली मिलन समारोह विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। सभी व्यापारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान भी किया। बैठक में संगठन के माध्यम से व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं सामाजिक विकास एवं राष्ट्र विकास के विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया। प्रमुख रूप से सभी व्यापारियों की सर्व सहमति से एसोसिएशन ने प्रत्येक अंतिम मासिक रविवार को वस्त्र व्यवसाय को कपड़ा बाजार बंद रखने के अवकाश के निर्णय का प्रस्ताव पारित किया गया जिसका सभी ने समर्थन किया। यह निर्णय 25 मई 2025 से पुरी तरह लागू किया जाएगा। कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में साधारण सभा की बैठक शाम 6 से 7 बजे तकआयोजित की गई। जिसके साथ ही होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गायक कलाकार राजेश खन्ना चौधरी एवं परमानंद पारवानी ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किये। सभी व्यापारियों ने विभिन्न भजन कीर्तन प्रस्तुत कर प्रभु भक्ति से कार्यक्रम को गति प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक एवं भीष्म पितामह जिनेंद्र डोसी, जिनेंद्र गोखरू, शोभाग मल डोसी, धनेंद्र आंचलिया राजू, पंकज पटवा नवकार, महेश सिंहल, विनोद डोर्सी, संतोष प्रेमानी, पियूष गोखरू, अमित पारवानी, मुकेश पार्टनर, वैभव पारिक, ललित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में वस्त्र व्यवसाय संगठन के साथ समिति के सदस्य एवं परिवारजन बड़ी संख्या में सहभागी बने। संचालन दीपक परवानी ने किया तथा आभार दीपक शर्मा ने व्यक्त किया। समारोह का समापन भारत माता की जय वंदे मातरम की जय घोष के साथ राष्ट्रगान गाकर स्नेह मिलन समारोह के साथ आयोजित किया गया।

Related Post