कुकड़ेश्वर सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर का दान पात्र खोला गया जिसमें 90870 रुपए की राशि निकली

गोपाल बैरागी March 24, 2025, 7:02 pm Technology

कुकड़ेश्वर। नीमच जिला कलेक्टर के आदेसाअनुसार कलेक्टर प्रबंधक व्यवस्थापक समिति के द्वारा समिति के प्रमुख कलेक्टर हिमांशुचंद्रा मनासा एसडीएम पवन बारिया तहसीलदार मुकेश निगम तहसीलदार प्रभारी कुकड़ेश्वर नायब तहसीलदार नवीन सलोत्रा कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी सौरभ शर्मा की टीम गिरदावर रामदयाल शर्मा हल्का पटवारी प्रवीण कुमावत एवं कुकड़ेश्वर नगर पटेल राजेंद्र राजू पटेल कुकड़ेश्वर नगर परिषद सीएमओ कमल सिंह परमार के प्रतिनिधि गौरव अचार्य विनोद एलआईसी पत्रकार, कोटवार कारू लाल खींची, पुजारी श्रीकैलाश गोस्वामी, सुरेश माली एवं भक्त मुकेश धनगर निलेश गुर्जर की मौजूदगी में दान पात्र खोला गया कुकड़ेश्वर सहस्त्र मुकेश्वर भोलेनाथ मंदिर का दान पात्र दिनांक 24 मार्च 2025 सोमवार को खोला गया जिसमें से राशि निकली 90870/- रुपए उक्त राशि को महादेव जी के खाते में जमा की गई।

Related Post