रामपुरा। नीमच जिला मुख्यालय से 60 किलो मीटर दूरी पर स्थित रामपुरा नगर में बितो दिनों पहले नाबालिका के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर नगर में आक्रोश है। वहीं आज सोमवार को निष्पक्ष जांच व दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर सर्वे समाज द्वारा नगर बंद का आव्हान किया गया। जो नगर बंद का भी असर सुबह से ही देखने को मिला । विरोध में पूर्ण रूप से सर्व समाज द्वारा ऐतिहासिक रूप से बाजार बंद रखा गया। वहीं आज सोमवार की शाम 4 स्थानीय लालबाग परिसर से सभी समाजन एकत्रित होकर रैली के रूप में स्थानीय बस स्टैंड पहुंचेंगे। जहां प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच एवं दोशियों के विरोध निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की जाएगी।