नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा शनिवार शाम को नीमच सिंगोली रोड पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गई । परिवहन अधिकारी श्री नंदलाल गामड़ ने बताया कि परिवहन विभाग की टीम ने शनिवार की शाम को 2 वाहन जप्त कर डीकेन चोकी पर खड़े किये गयेहै। ओवरलोड वालों के विरुद्ध यह जांच करवाई अभी भी जारी है। ओवरलोड वाहनो के विरुद्ध आरटीओ द्वारा यह जांच कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।