नीमच। खेलों से सामाजिक एकता स्थापित होती है और सामाजिक एकता से ही राष्ट्र का विकास होता है। खेल में हार जीत का अनुभव होता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों में में हार भी जीतने के लिए प्रेरणा प्रदान करती है। खेल टीम भावना से खेला जाता है तभी सफलता मिलती है। खेल राष्ट्रीय एकता का प्रमुख आधार है यह बात दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विजय विनायक जैन ब्रोकर्स पारस मल्हम वालों ने कही। वे दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जिनागम के तत्वावधान में आदिनाथ भगवान के जन्म जयंती के पावन उपलक्ष्य में युवा वर्ग में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 23 मार्च रविवार को दिगम्बर जैन मांगलिक भवन परिसर में सुबह 9 बजे आयोजित कपल क्रिकेट 2025 चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खेलों से मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता है ।
और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। स्वस्थ मस्तिष्क समाज और राष्ट्र विकास के लिए प्रमुख आधार होता है। कार्यक्रम में मंच पर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विजय विनायका जैन ब्रोकर्स पारस मल्हम वाले, उपाध्यक्ष जयकुमार बज, सरक्षक संजय विनायाका, विशाल विनायका जैन ब्रोकर्स, जिनेंद्र जैन बंटी, प्रमोद गोधा, राजेंद्र सोनी, महेंद्र गदिया, अनिल बज गोटा वाला, विजय विनायका, विनीत पाटनी, ग्रुप अध्यक्ष सचिन पाटनी, सचिव हितेश सोनी, कोषाध्यक्ष अंशुल अजमेरा, आदि समाज जन उपस्थित थे। थे। कार्यक्रम में खेल अंपायर के रूप में धर्मेश व्यास थे तथा खेल कंमेंट्री विशाल विनायका (जैन ब्रोकर्स), मयंक कासलीवाल, अंकुश गोधा एवं निखिल बज ने की। रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया समाज जनों ने कपल क्रिकेट प्रतियोगिता में महावीर ग्रुप दिलिप विनायका क्रिकेट टीम तथा पदम प्रभु ग्रुप अंकुर धनोतिया मैच आयोजित किया गया जिसमें महावीर ग्रुप ने पहले खेलते हुए 66 रन बनाए। जवाब में पद्म ग्रुप 41 रन बना कर आल आउट हो गई। और यह मैच महावीर ग्रुप ने 25 रन के अंतर से जीत लिया। दूसरा मैच पार्श्वनाथ ग्रुप अमित बज व शीतलनाथ ग्रुप नितिन बाकलीवाल के मध्य खेला गया जिसमें पार्श्वनाथ ग्रुप ने 78 रन बनाए जवाब में शीतलनाथ ग्रुप ने 63 रन बना कर टीम ऑल आउट हो गई। और मैच पार्श्वनाथ टीम ने 15 रन के अंतर से मैच में विजय श्री प्राप्त की। तीसरा मैच चन्दा प्रभु ग्रुप सचिन पाटनी और नेमिनाथ ग्रुप अंकुश जैन के बीच खेला गया जिसमें चंद्र प्रभु टीम ने पहले खेलते हुए 66 रन का स्कोर खड़ा किया।
लेकिन जवाब में नेमिनाथ टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाकर मैच में विजय श्री प्राप्त की। चौथा मैच शांतिनाथ ग्रुप मंयक कासलीवाल व आदिनाथ ग्रुप आशिष विनायका के मध्य क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शांतिनाथ टीम ने पहले खेलते हुए 55 रन बनाए थे उसके जवाब में आदिनाथ टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाकर मैच में विजय श्री प्राप्त कर ली। प्रतियोगिता उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दिगंबर जैन समाज नीमच के अध्यक्ष विजय शशि विनायाका विशाल प्रियंका जैन ब्रोकर्स परिवार पारस मल्हम वाले का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। तथा पुरस्कार वितरण भी मुख्य अतिथि श्री विजय जी विनायका जैन ब्रोकर्स के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम संचालन अंकुश गोधा ने किया तथा आभार सचिव हितेश सोनी ने व्यक्त किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया उम्दा खेल का प्रदर्शन, अतिवीर क्लब ने वीर क्लब को 56 रन से पराजित किया। प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों की क्रिकेट प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसमें अतिवीर क्लब और वीर क्लब की टीम ने रोमांचक मुकाबला प्रस्तुत किया। अतिवीर की टीम ने 9 ओवर में 79 रन बनाए । जवाब में वीर टीम मात्र 24 रन बनाकर आलआउट हो गई और यह मैच 56 रन के अंतर से अति वीर क्लब की टीम ने जीत लिया। प्रथम सेमीफाइनल मैच में पार्श्वनाथ टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 67 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में महावीर ग्रुप की टीम में 71 बनाकर मैच को जीत लिया. अंपायर की भूमिका अंकुश गोधा, मयंक कासलीवाल ने निभाई। एंकर आशीष सोनी नीतेश सोनी थे। फाइनल ओर सेमी फाइनल मैच रात्रि दूधिया रोशनी में खेले गए और विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सेमीफाइनल व फाइनल मैच के परिणाम देर रात्रि तक आने के कारण दूसरे दिन घोषित किए जाएंगे।