पिपलिया मंडी में अमर शहीद हेमू कालानी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

निखिल सोनी March 23, 2025, 5:28 pm Technology

पिपलिया मंडी। अमर शहीद हेमू कालानी का जन्मोत्सव पिपलिया मंडी सिंधी जनरल पंचायत अध्यक्ष रूपचंद्र होतवानी व विश्व सिंदु सेवा संगम जिला अध्यक्ष शंकरलाल हरजानी के मार्गदर्शन में सिंधी धर्मशाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, बलराम सोलंकी, संजय धनोतिया सिंधी समाज के वरिष्ठ -सुरेश हरजानी मनोहर मनवानी,नंदलाल होतवानी, चंद्रप्रकाश हेमनानी, राजेंद्र हरजानी, हरि भाई होतवानी ,मोहन हरजानी मोहन जजवानी जयराम हरजानी, तुलसी हरजानी,भारतीय सिंधु सभा युवा अध्यक्ष विपिन हरजानी एवं ,कमलेश होतवानी, संजय हरजानी लोकेश हरजानी, कमलेश हरजानी, नरेश हरजानी, दीपू पंजवानी, तुलसी जमनानी, देवेंद्र हरजानी एव वरिष्ठजन गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं हेमू कालानी के चित्र पर माल्यार्पण से की गई। समाज के वरिष्ठजनों ने उनके बलिदान को याद करते हुए उनके देशप्रेम, साहस और बलिदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि हेमू कालानी ने मात्र 19 वर्ष की उम्र में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्योछावर कर दिए और उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी। इस अवसर पर समाज के युवाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए और हेमू कालानी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने पूरे माहौल को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया। अंत मे आभार चंद्रप्रकाश हेमनानी ने समाज के सभी सदस्यों को एकजुट रहने और समाज एवं राष्ट्रहित में कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितजनों को प्रसाद वितरण किया गया। इस आयोजन से नगर में देशभक्ति और हेमू कालानी के बलिदान की गूंज सुनाई दी, जिससे समाज के लोगों को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिली।

Related Post