राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

निखिल सोनी March 23, 2025, 4:04 pm Technology

मंदसौर। अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया सहित पूरी राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह 23 मार्च 2025 को मंदसौर में सम्पन्न हुआ।

इस ऐतिहासिक आयोजन में समाज के सैकड़ों गणमान्य सदस्य और युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व न्यायमूर्ति सुशील कुमार पोरवाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक विपिन जैन सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने अपने संबोधन में संगठन के कार्यों की सराहना की और समाज को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट रहने का संदेश दिया।

युवा नेतृत्व को मिलेगा नया मार्गदर्शन :-

शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला, कोषाध्यक्ष पवन मुन्या, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र काला, महामंत्री संजय मुजावदिया, कोषाध्यक्ष धीरज सहित पूरी कार्यकारिणी ने पद की शपथ ली। नए नेतृत्व के आने से संगठन को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

कार्यक्रम में समाज के विकास, शिक्षा और युवाओं के सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा हुई। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है और वह पूरी निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।

Related Post