हरवार। सीमावर्ती राजस्थान के गांव बरडिया में स्थित अति प्राचीन जैन मंदिर श्री केसरिया नाथ मंदिर पर 22 मार्च 2025 को प्रतिवर्षानुसार वार्षिक ध्वजा का धार्मिक आयोजन हुआ। भगवान श्री केसरिया नाथ की रथयात्रा जैन मंदिर से गांव के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः जैन उपाश्रय मंदिर पहुंची जहां ध्वजा चढ़ाने का चढ़ावा की बोली लगाई गई।
27000 रुपए का चढ़ावा नीमच के धर्म प्रेमी सागर मोगरा ने लाभ लिया। आरती मंगल आरती की गई। इस अवसर पर प्रतापगढ़ मंदसौर जीरन हरवार बरडिया रठाजना फोफलिया सहित आसपास के समाज जन उपस्थित रहे। सा धार्मिक वात्सल्य के साथ आयोजन का समापन हुआ।