कुकड़ेश्वर। वित्तिय वर्ष 2024 - 2025 को लेकर मार्च महीना समाप्ति की ओर है वंही आगामी 1 अप्रेल 2025 से नवीन वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होगा। वित्तिय वर्ष के अंतिम माह में बकाया शेष राशि को इस माह में जमा करवाने को लेकर दिनांक 22 मार्च 2025 को मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार ने एवं सहायक राजस्व निरीक्षक गोपाल मालवीय व संबंधित कर्मचारियों में शिवशंकर तंबोली, सुरेश मालवीय, महेश विश्वकर्मा के द्वारा कुकड़ेश्वर नगर में भ्रमण कर, निरीक्षण किया गया।
कुकड़ेश्वर नगर परिषद की दुकानों की पुरानी बकाया राशि जमा करवाने की कल दिनांक 23 मार्च तक की समझाइए दी गई एवं बकाया राशि नहीं जमा करने पर नगर परिषद कुकड़ेश्वर द्वारा ताला भी लगाया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी बकायादारों की रहेगी।