कुकड़ेश्वर। नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं मनासा एस.डी.ओ.पी. विमलेश उइके के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना टीम कुकड़ेश्वर द्वारा विगत 9 सालो से अवैध मादक पदार्थ तस्करी, नकबजनी एवं मारपीट के मामले में फरार चले रहे, ईनामी स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कुकड़ेश्वर के अपराध क्रमांक 255/2017 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि एवं माननीय जे.एम.एफ.सी. न्यायालय मनासा के प्रकरण क्रमांक 1281/2017 में जारी स्थाई वारंट में वारंटी सरदार उर्फ भुरा उर्फ भुरिया पिता मन्ना बंजारा, उम्र 33 साल, निवासी गावं आमद, थाना कुकडेश्वर का होकर, विगत वर्ष 2017 से फरार चल रहा था। जिसे दिनांक 21 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया गया है।
वारंटी से पुछताछ में पता चला कि वारंटी का थाना रामपुरा में स्थाई वांरट है तथा वारंटी थाना मनासा, जीरन, जावद, थाना बनेडा (जिला भीलवाडा) के अपराधो में फरार चल रहा है जिसका विवरण इस प्रकार है। कि कुकडेश्वर थाने में अपराध क्रमांक 255/2017 धारा 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत इनामी राशि 2 हजार रु घोषित है। वंही रामपुरा थाने में अपराध क्रमांक 158/2013 धारा 279, 337, 338 भादवि के तहत ईनामी राशि 2 हजार रु घोषित है।
वंही मनासा थाने में अपराध क्रमांक 567/2019 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है। तथा जीरन थाने में अपराध क्रमांक 314/2021 धारा 457, 380 भादवि के तहत 3 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
वंही जीरन पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 224/2022 धारा 457, 380 भादवि व जावद थाने में अपराध क्रमांक 378/2022 धारा 457, 380 भादवि व पुलिस थाना बनेडा, जिला भीलवाडा में अपराध क्रमांक 29/2019 धारा 457, 380, 120बी, 411 भादवि में पंजीबध्द है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक सौरभ शर्मा, प्रधान आरक्षक मनोज भाटी, प्रधान आरक्षक मनोज टांक, प्रधान आरक्षक बाबुलाल अहिरवार, आरक्षक भुरसिंह डोडियार, आरक्षक दीपक परमार, आरक्षक विरेन्द्रसिंह चौहान, आरक्षक लाल बहादुर भाटी, आरक्षक चालक राजेश तानान, आरक्षक सुनिल भुरिया की सराहनीय भूमिका रही।