निम्बाहेड़ा नगर के रेलवे पुलीया के पास दूल्हे कार में भीषण आग लग गई। गनीमत रही ब जन हानि नहीं हुई दूल्हा और परिजन भी अ मौजूद थे। बारात मध्य प्रदेश के मंदसौर से सांक जी सम्मेलन में शादी समारोह में जा रही जिसमें आज सुबह एक बड़ा हादसा टला। दूल्हे कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही सभी यात्री सुरक्षित बच गए। गलिया खेड़ी गांव चली बारात में दूल्हा अनिल (पिता कालूल अपने परिजनों पृथ्वीराज, राजेंद्र कुमार और चान विष्णु दास के साथ कार में सवार था। कल्याण गांव के पास रेलवे ब्रिज के नीचे पहुंचते ही का वायरिंग जलने की बदबू आने लगी। जब रोककर बोनट खोला गया तो देखा कि वाहन आग लग चुकी थी। सभी यात्रियों ने तत्काल का उतरकर अपनी जान बचाई स्थानीय लोगों ने व फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिन्होंने मौके पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। कोतवाली की पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण वि और आवश्यक कार्रवाई की। घटना के बाद दूल्हे वैकल्पिक व्यवस्था से सांवरिया जी सम्मेलन भगया। इस हादसे में सौभाग्य से किसी की जान कोई नुकसान नहीं पहुंचा।