Latest News

आचार्य श्री का 87 वा अवतरण महोत्सव बड़े धुमधाम के साथ मनाया गया, न्यायाधीश कुलदीप जी जैन आचार्य श्री के दर्शनार्थ पधारे।

प्रदीप जैन। February 4, 2025, 5:59 pm Technology

सिंगोली नगर के पुण्य उदय से मेवाड़ प्रान्त कि धार्मिक नगरी सिंगोली में आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज ससघ के सानिध्य में 4 फरवरी बुधवार को समाधिस्थ आचार्य श्री सन्मती सागर जी महाराज का 87 वा अवतरण महोत्सव व आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज का 18 आचार्य पदारोहण महोत्सव बड़े धुमधाम के साथ मनाया गया समाज के पारस जैन व रविन्द्र जैन ने बताया कि प्रातः काल 7 बजे श्री जी का अभिषेक व शान्ति धारा हुई व उसके बाद शान्तिसागर सभा मण्डपम मे कार्यक्रम प्रारंभ हुआ मंगलाचरण ब्रह्मचारिणी दिदी ने किया आचार्य श्री के चित्र अनावरण मन्दसौर व बाहर से पदारे हुए समाजजनों ने किया पाद प्रक्षालन करने का सोभाग्या अनिल कुमार सामरिया परिवार व न्यायाधीश महोदय कुलदीप जी जैन नीमच ने किया आचार्य श्री को शात्र भेट करने का सोभाग्य पारस कुमार अन्कित कुमार जिनान्स कुमार हरसौरा परिवार को मिला उसके बाद आचार्य श्री सम्मति सागर जी महाराज आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज कि संगीतमय पूजन विधान हुआ जिसमे सभी ने अर्घ चढाया उसके बाद संगीतमय मंगलाचरण हुआ आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज के मंगल प्रवचन के दौरान आचार्य श्री सन्मती सागर जी महाराज व आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर भीलवाड़ा भिण्ड डिगी मालपुरा बिजोलिया रावतभाटा बोराव झांतला मंदसौर दिल्ली धनगाव बांसवाड़ा आदी नगरों के समाजजन उपस्थित थे

Related Post