नीमच । प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया 26 जनवरी 2025 को नीमच में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगी। प्रभारी मंत्री का 25 जनवरी 2025 शनिवार को दोपहर 2 बजे झाबुआ से कार द्वारा नीमच के लिए प्रस्थान कर शाम 6.30 बजे नीमच आगमन होगा और वे रात्रि विश्राम नीमच करेगी।
प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया 26 जनवरी 2025 रविवार को नीमच में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 4 बजे नीमच से झाबुआ के लिए प्रस्थान करेगी।