Latest News

कलेक्टर एवं एस.पी.ने दी गणतंत्र दिवस पर बधाई

Neemuch headlines January 25, 2025, 3:54 pm Technology

नीमच । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025के अवसर पर कलेक्टर श हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। कलेक्‍टरव एसपी ने अपने संदेश में कहा, कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति देश प्रेम की भावना के साथ एक जुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें। अधिकारी द्वय ने जिले के जन-प्रतिनिधियों पंचायत पदाधिकारियो गणमान्‍य नागरिकों और आमजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई हैं।

Related Post