Latest News

जनप्रतिनिधिगणों ने दी गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं

Neemuch headlines January 25, 2025, 3:52 pm Technology

नीमच । क्षैत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता, जावद क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू एवं जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिंह चौहान ने 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के नागरिकों को शुभकामनांए दी हैं। जन-प्रतिनिधियों ने नागरिकों के सुखी एंव समृद्ध जीवन की कामना करते हुए, उनसे जिले के समग्र विकास में योगदान का आव्हान किया है। अपने बधाई संदेश में जन-प्रतिनिधियों ने कहा,कि गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन की प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें।

Related Post