नीमच। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को कलेक्टोरेट नीमच में आयोजित कार्यक्रम में ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की सामुहिक शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, एसडीएम डॉ. ममता खेड़े, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीती संघवी, डिप्टी कलेक्टर संजीव साहू, सुश्री किरण आंजना, सुश्री रश्मि श्रीवास्तवसहित कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।