Latest News

टाउन हॉल नीमच में गंणतंत्र दिवस पर भारत पर्व का आयोजन

Neemuch headlines January 23, 2025, 4:43 pm Technology

नीमच । लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व का आयोजन 26 जनवरी 2025 की संध्‍या पर नीमच के टाऊन हॉल में किया जा रहा है। भारत पर्व में संस्‍कृति विभाग, स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के कलाकार श्री तापस कुमार गुहा भोपाल के पांच सदस्‍यीय दल द्वारा देश भक्ति गीत एवं उज्‍जैन की लोक नृतक सुश्री स्‍नेहा गेहलोद के 6 सदस्‍यीय कलाकारों के दल द्वारा लोक नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी जावेगी। साथ ही, स्‍थानीय कलाकार एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भी देश भक्ति पूर्ण कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये जायेगें। लोक गीत एवं स्थानीय लोक कलाओं का प्रदर्शन भी भारत पर्व में किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर ने सभी विभागों के अधिकारियों से अपने स्टाफ के साथ समारोह में उपस्थित होने का आगृह किया है। उन्‍होंने जिले के नागरिकों से भी इस भारत पर्व में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आगृह किया है।

Related Post