Latest News

वन परिक्षेत्र रामपुरा के पिलखेड़ी में अनुभूति कार्यक्रम सम्‍पन्‍न।

Neemuch headlines January 23, 2025, 4:38 pm Technology

नीमच। मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के वन परिक्षेत्र रामपुरा द्वारा बीट पिलखेड़ी के चारभुजा में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पी.एम.  स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के कुल 125 बच्चों ने भाग लिया। विद्यार्थियों को वन एवं वन्य प्राणी तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति अनुभूति कराकर उनके संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। वन विभाग एवं विभागीय अधिकारियों के कार्यों, उत्तरदायित्व एवं चुनौतियों से विद्यार्थियों को वन परिक्षेत्र अधिकारी रामपुरा  भानुप्रतापसिंह सौलंकी ने अवगत कराया। मध्यप्रदेश के वनों में पाई जाने वाली वनस्पति के बारे में रोचक जानकारी तथा उनके दैनिक जीवन में उपयोगी जानकारी, वन एवं वन्य प्राणियों पक्षियों के बारे में जानकारी, इको सिस्टम वन्यप्राणीयों की खाद्य श्रृखंला के बारे में जानकारी दी गई।वन विभाग में कराए जाने वाले कार्या वृक्षारोपण डबरा डबरी, चेकडेम, मृदा संरक्षण से संबंधित होने वाले कार्यों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में उपवनमण्डलाधिकारी  दशरथ अखण्ड ने कपड़े के थैला बनाने के बारे में बताया। विद्यार्थीयों को वनविभाग के पदो कार्यशैली व विभाग में चयन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर  शुभम पुरोहित ने मिशन लाइफ एवं विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों के बारे में बताया। एन.जी.ओ. लास्ट विल्डरनेस फाउन्डेशन के  हिमांशु राठौर ने सांपों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान की परीक्षा का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को उपस्थित अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षको द्वारा प्रशंसा पत्र एवं प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भेंटकर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के अंत में उपवनमण्डलाधिकारी दशरथ अखण्ड ने सभी को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने की शपथ दिलाई।

Related Post