चीताखेडा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती बुधवार को गांव-गांव में दोरा भ्रमण कर आमजन से चर्चाएं की। और मांगलिक एवं शौक परिवारों के घर-घर पहुंच दुःख दर्द में सहभागी बने। गांव-गांव चौक चौराहों पर युवा बुजुर्गों के बिच बैठकर सुख दुःख की चर्चा की। इसी दौरान जहां-जहां जिस-जिस परिवारों में मौत मरण हुई है पहुंच कर दुःख के समय परिजनों के बिच बैठकर दुःख बांटा। सोनीयाना के टांक समाज के कमलेश टांक के पूज्य पिताजी एवं पूनमचंद, सत्यनारायण के भाई व चुन्नीलाल, दिनेश, सुरेश, राजू के पूज्य काकाजी व पंकज, नितेश, मुकेश, यशवंत व पूज्य दादाजी अमृतराम जी टांक का शुक्रवार को आकस्मिक दुःखद निधन हो गया। बमोरा के पाटीदार समाज के वरिष्ठ कारुलाल, दिलीप के पूज्य पिताजी रामचंद्र जी पाटीदार का शुक्रवार को आकस्मिक दुःखद निधन हो गया
चीताखेड़ा में रेगर समाज के वरिष्ठ शिक्षक सत्यपाल, शिक्षक पारस आर्य के पूज्य पिताजी सेवानिवृत्त शिक्षक प्रभुलाल जी आर्य का आकस्मिक दुःखद निधन हो गया। अलग-अलग तीनों गांव में मृतक परिजनों के निवास स्थान पहुंचे, जहां उन्होंने शौक संवेदना व्यक्त कर दिवंगत ऑत्मा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।