नीमच । जिले की मनासा जनपद क्षैत्र के जमालपुरा रामपुरा निवासी आशा कार्यकर्ता श्रीमती शहजाद बी, पति असलम बेग को आगामी 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस समारोह कर्तव्य पथ नई दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड में दर्शक के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने देते हुए बताया, कि प्रदेश की 50 आशा कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2025 को कर्तव्य पथ नई दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड को देखने के लिए विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। वर्ष 2024-25 में अभी तक आशाओं द्वारा संपादित की जाने वाली 07 मुख्य गतिविधियों के प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश की 45 ग्रामीण आशाओं व 05 शहरी आशाओं का चयन किया गया है।
उक्त समारोह में आशाओं के साथ उनके जीवन साथियों को भी आमंत्रित किया गया है।