नीमच । जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग नीमच ने बताया, कि शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6टी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। नीमच जिला मुख्यालय पर ‘’शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नीमच’’ में 18 फरवरी 2025 को प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रवेश परीक्षा आफ लाइन आयोजित की जा रही है। जो विद्यार्थी शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6टी में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे MPTAASC पोर्टल पर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 हैं।