Latest News

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई -114 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch headlines January 21, 2025, 5:22 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए 114 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती प्रीती संघवी सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में आई ग्‍वालटोली की दिव्‍यांग लालीबाई के आवेदन पर कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा ने संबंधित अधिकारी को ट्रायसाईकल 7 दिवस में प्रदान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में चेनपुरा के मदनलाल, खडावदा के कालूसिंह राजपुत, सावन के प्रीतम माली, गिदौडा के भरतसिह, डिकेन के तुलसीराम, कुम्‍हारा गली नीमच के सलीम खान, बोरदियाकलां की अनुराधा, बांसखेडा के कंवरलाल मेघवाल, डूंगलावदा के रामनारायण गुर्जर, रावणरूण्‍डी नीमच सिटी की श्‍यामाबाई, खानखेडी के बापुलाल, फोफलिया की चम्‍पाबाई, जावी के रामनिवास राठौर, गोठढ़ा की समदाबाई, जमुनिया कलां के गोपाल गायरी, रेवली-देवली के कंवरलाल नागदा, सुवाखेडा के वल्‍लभराम पाटीदार, परोत पिपलिया के बंशीलाल, नेवड़ की श्रीमती मंजु त्रिवेदी आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

Related Post