नीमच । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत केन्द्रीय मंत्री मण्डल द्वारा योजना को आगामी पांच वर्ष लिये मंजूरी प्रदान की गई हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आवास प्लस की सूची को अद्यतन करने हेतु आवास प्लस 2024 सर्वे प्रारंभ किया रहा है,
जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में स्थाई प्रतीक्षा सूची में पात्र परिवारों के नाम जोड़ने की कार्यवाही की जावेगी इसके लिए आवास प्लस सर्वे प्रारंभ किया गया हैं। इस सर्वे के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में स्थायी प्रतीक्षा सूची में पात्र परिवारों के नाम जोड़े जाएंगे। जिला पंचायत सीईओ अरविन्द डामोर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है, कि वह इस सर्वे में ग्रामीण क्षेत्र के उन पात्र परिवारों का नाम जोड़ने में मदद करें जो पहले की सूची में शामिल नहीं है और शासन द्वारा निर्धारित 10 बिंदु के अनुसार पात्रता की श्रेणी में हैं। आवास प्लस का सर्वे प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए नामांकित पंजीकृत सर्वेयर द्वारा किया जाएगा।पात्र परिवार अपने स्वयं के मोबाइल से भी Application AwasPlus2.0 सर्वे में नाम सम्मिलित कर सकते हैं।एक मोबाइल नंबर से एक परिवार का सर्वे फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम सर्वे में नाम जोड़ सकते हैं। आवास प्लस का सर्वे 31 मार्च 2025 तक किया जावेगा।