Latest News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 18 जनवरी को वर्चुअली स्‍वामित्‍व योजना के अधिकार अभिलेख वितरित करेंगे

Neemuch headlines January 16, 2025, 6:51 pm Technology

नीमच । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 18 जनवरी 2025 को स्‍वामित्‍व योजना के तहत आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्‍वामित्‍व योजना के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे और इलेक्‍ट्रोनिक माध्‍यम से हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण करेंगे। इस अवसर पर टाउनहॉल नीमच में जिला स्‍तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।

इस जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जावेगा। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने जिला अधिकारियों को जिला स्‍तरीय कार्यक्रम तैयारियों की समीक्षा की और विभिन्‍न अधिकारियों को दायित्‍व सौपें। कलेक्‍टर ने कार्यक्रम में आमजनों की अधिकाधिक उपस्थिति एवं सहभागिता का दायित्‍व जिला पंचायत सीईओ , एस.डी.एम. नीमच, जनपद सी.ई.ओ. नीमच को सौंपा हैं। प्रोटोकाल व्‍यवस्‍था, कार्यक्रम स्‍थल पर बैठक व्‍यवस्‍था, मंच व्‍यवस्‍था, यातायात व्‍यवस्‍था, लोकार्पण व्‍यवस्‍था, सीधा प्रसारण के लिए एलईडी की व्‍यवस्‍था आदि दायित्‍व भी अधिकारियों को सौंपे हैं। कलेक्‍टर ने सभी अधिकारियों को सौपे गये दायित्‍वों का समय-सीमा में तत्‍परतापूर्वक निवर्हन कर, कार्यक्रम के सफल आयोजन के निर्देश दिए हैं। अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने बताया, कि जिले में ग्राम पंचायत स्‍तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कार्यक्रम का वेबकास्‍ट कराया जावेगा। कार्यक्रम के उपरांत स्‍वामित्‍व योजना के अंतर्गत वितरण से शेष पात्र हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख के वितरण की कार्यवाही की जायेगी।

जिला स्‍तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कार्यक्रम का व

बकास्‍ट किया जायेगा। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम का लाईव वेबकास्‍ट भी केंद्रीय स्‍तरीय कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जावेगा। कार्यक्रम के उपरांत स्‍वामित्‍व योजना के अंतर्गत वितरण से शेष पात्र हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख के वितरण की कार्यवाही की जायेगी। स्‍वामित्‍व योजना अंतर्गत वितरित किए जाने वाले अधिकार अभिलेख भू-लेख पोर्टल पर तहसीलदार लॉगिन में उपलब्‍ध कराए गऐ है। अधिकार अभिलेखों की प्रतियॉं डाउनलोड कर हितग्राहियों को रंगीन प्रति वितरित करना सुनिश्चित करेंगे। योजनांर्गत 12 मार्च 2024 के उपरांत निराकृत प्रकरणों में पात्र हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। सभी प्रतिभागी 12.30 बजे से माननीय प्रधान्मंत्री जी का वेबकास्‍ट देख सकेंगे। इसके लिए व्‍यवस्‍था की जावेगी। माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड का वितरण किया जावेगा।

Related Post