नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा नीमच जिले में शीत लहर एवं तापमान में अत्यधिक गिरावट को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की स्वास्थ्य, सुरक्षा के उद्देश्य से नीमच जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक की सभी शासकीय, अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए 16 एवं 17 जनवरी 2025 को अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। उक्त आदेश जिले की सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई एवं समस्त बोर्ड से संबंद्ध शैक्षणिक संस्थाओं पर प्रभावशील रहेगा।