Latest News

किसान मण्‍डी प्रांगण तक ही उपज लाएं और मण्‍डी परिसर में ही भुगतान हो-कलेक्टर हिमांशु चंद्रा

Neemuch headlines January 14, 2025, 6:51 pm Technology

नीमच । किसानों द्वारा मण्‍डी प्रांगण में विक्रय के लिए लाई जाने वाली उपज की खरीदी मण्‍डी परिसर में हो। संबंधित व्‍यापारी ही खरीदी गई उपज मण्‍डी प्रांगण से अपने गोदाम तक ले जाए और किसानों को मण्‍डी प्रांगण के अंदर ही उनकी उपज का भुगतान करें। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में नीमच मण्‍डी के सचिव को दिए। कलेक्‍टर ने कहा, कि मण्‍डी में किसानों से खरीदी गई उपज को व्‍यापारी अपने गोदाम तक ले जाने के लिए किसानों को बाध्‍य ना करें और उपज का भुगतान किसान को मण्‍डी परिसर में ही करें, यह सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, तीनों एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर्स एवं जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे। बैठक में सभी जिला अधिकारियों को मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण तेजी से करने के निर्देश देते हुए कलेक्‍टर ने कहा कि इसी सप्‍ताह सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करें। कोई भी आवेदन लंबित ना रहे। राजस्‍व महाअभियान की प्रगति की समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर ने नक्‍क्षा बंटाकन कार्य, आधार आरओआर लिंकिंग, फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य तेजी से करवाकर, प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा, कि राजस्‍व महाअभियान में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने वाले पटवारियोंको जिला मुख्‍यालय पर बैठक बुलाकर प्रगति बढ़ाने हेतु पाबंद करें। राजस्‍व महा‍अभियान के सभी पैरामिटर्स पर इसी सप्‍ताह शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए आयोजित किए जा रहे दिव्‍यांग शिविरों की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा, कि आगामी दिनों में भी इन शिविरों का सफल आयोजन किया जाए और दिव्‍यांगजनों के दिव्‍यंगता प्रमाण पत्र, मेडिकल बोर्ड से बनाए जाकर, प्रदान किए जाए।

कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि जिले में 5 वर्ष से अधिक के सभी दिव्‍यांगजनों का सर्वेक्षण कर, सूची तैयार की जाए और विशेष शिविर आयोजन की कार्य योजना बनाकर, शेष सभी दिव्‍यांगजनों के दिव्‍यंगता प्रमाण पत्र, बस यात्रा, रेल यात्रा के रियायती पास बनाकर उपलब्‍ध करवाए जाए। सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में राजस्‍व विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए कलेक्‍टर ने स्‍वास्‍थ्‍य, नगरपालिकाएवं लोक निर्माण विभाग को अपने विभाग से संबंधित शेष सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों का संतुष्‍टी के साथ इसी सप्‍ताह शतप्रतिशत निराकरण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने नगरपालिका नीमचसे संबंधित सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित करनेके निर्देश भी सीएमओ एंव पीओडूडा को दिए।

Related Post