Latest News

एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने की जनसुनवाई- 23 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं।

Neemuch headlines January 14, 2025, 5:03 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ एवं जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर ने जनसुनवाई कर कुल 23 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री रश्‍मी श्रीवास्‍तव व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में जमुनियाकलां के अरविंद कुमार, नरेन्‍द्र कुमार, सुरेन्‍द्र कुमार, धनगांव की मायाबाई, रेवली देवली के ओमप्रकाश, सरवानिया महाराज के रोहित शर्मा, पावटी के बाबु शर्मा, गोपाल गायरी, मदनलाल, ग्‍वालटोली के कमल प्रजापति, वार्ड नं.18 नीमच के कुंदन सिह, सुवाखेडा के हरित पाटीदार, रावणरूंडी के प्रकाशचंद्र, रामपुरा भदाना के लक्ष्‍मीनारायण, वार्ड नं.22 नीमच की मेहमुदा बीआदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।

Related Post