नीमच । शासकीय बालिका उ.मा.विद्यालय रामपुरा की 11वीं की छात्रा कुमारी विद्या मोर्य पिता तेजकरण मोर्य ने अपने हाथों से कलेक्टर नीमच हिमांशु चंद्रा का आकर्षक चित्र बनाया हैं। छात्रा विद्या मोर्य ने मंगलवार को नीमच में कलेक्टर से भेंटकर, उन्हें उनका चित्र भेंट किया। कलेक्टर ने छात्रा विद्या मोर्य की चित्रकला की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।