Latest News

कलेक्‍टर द्वारा जिला चिकित्‍सालय में टी.बी.मरीजों को फूड बास्‍केट वितरित

Neemuch headlines January 13, 2025, 6:30 pm Technology

नीमच। जिला जिला चिकित्सालय नीमच में 100 दिवसीय टी.बी. निक्षय शिविर के अंतर्गत खोजे गए नये टी.बी.मरीजों के लिए सोमवार को अडानी फाउंडेशन द्वारा 500 फ़ूड बास्केट टी.बी.केंद्र नीमच को प्रदान किए गए हैं। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जिला क्षय केंद्र नीमच पर आयोजित कार्यक्रम में टी.बी.मरीजों को फूड बास्‍केट वितरित किए गए।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.दिनेश प्रसाद सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र पाटील व अडानी ग्रुप नीमच के हेड शिव कुमार शाक्य एवं एचआरमैनेजर यशवंत यादव उपस्थित थे। उल्‍लैखनीय है, कि 100 दिवसीय निक्षय शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग अमला द्वारा निर्धारित 7 मापदंडों के आधार पर टी.बी.मरीजों की खोज कर, इनकी जाँच व एक्‍स-रे कर, नये मरीज़ चिन्हित किए गए हैं। कलेक्टर ने सोमवार को जिला चिकित्सालय के आकस्मिक विभाग, आईसीयू, डायलिसिस विभाग के साथ ही विभिन्न जगहों का निरीक्षण कर, सुधारात्मक निर्देश भी दिए।

Related Post