नीमच । कृषकों एवं व्यापारियों की सुविधा के लिए कृषि उपज मंडी समिति, नीमच द्वारा मुख्य मंडी प्रांगण के अतिरिक्त ग्राम डुंगलावदा, चंगेरा में 100 एकड़ (38 हेक्टेयर) भूमि पर नवीन(अतिरिक्त) मंडी प्रागंण का विकास किया गया है,
जिसमें मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष की सहमति से 15 जनवरी 2025 बुधवार से नवीन(अतिरिक्त) मंडी प्रांगण में लहसुन, सोयाबीन, रायड़ा , मक्का, जौ एवं ज्वार उपजों का नीलाम कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। साथ ही नवनिर्मित मण्डी कार्यालय भवन एवं बैंक भवन का लोकार्पण किया जा रहा हैं। लोकार्पण कार्यक्रम कृषि मंत्री ऐदलसिह कंसाना, प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सांसद सुधीर गुप्ता, राज्य सभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिले के विधायकगणों की उपस्थिति में 15 जनवरी को प्रात:10.30 बजे किया जा रहा है। मण्डी सचिव श्री उमेश बसेडिया ने किसानों, मण्डी व्यापारियों और आमजनों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आगृह किया है।