Latest News

सभी विभाग समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करवाएं-कलेक्टर हिमांशु चंद्रा

Neemuch headlines January 13, 2025, 4:33 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा की अध्‍यक्षता में सोमवार को कलेक्‍टर सभाकक्ष में आयोजित निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजना म.न.रे.गा., प्रधानमंत्री आवास, वाटरशेड परियोजना, जल संसाधन विभग, म.प्र.ग्रामीण सड़क प्राधिकरण, पी.आई.यू., सेतुआदि विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में मनरेगा वित्‍तीय वर्ष 2024-25 लेबर बजट लक्ष्‍यपूर्ति प्रतिदिवस का लक्ष्‍य निर्धारित कर, मार्च तक पूर्ण करने, वित्‍तीय वर्ष 2023-24 एवं इसके पूर्व वर्षो के अपूर्ण कार्य कपिलधारा, खेत तालाब, शान्तिधाम, खेल मैदान, सीएनजी, आदि कार्यो को मार्च 2025 तक पूर्ण करवाने, वृक्षारोपण के पूर्ण कार्यो का पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी कर, आगामी वर्ष हेतु नवीन वृक्षारोपण कार्यो का चिन्‍हांकन करने और प्रति ग्राम पंचायत कम से कम एक वृक्षारोपण कार्य लेने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर नेप्रधानमंत्री आवास तहत मजदूरी नियोजन के मस्‍टर रोल समय पर निकालने, अमृत सरोवर फेज 2 के कार्यो का चिन्‍हांकन, नवीन तालाब निर्माण स्‍थल का चिन्‍हांकन कर, कम लागत में अधिक जल भराव क्षमता वाले तालाब का निर्माण करवाने, चिन्‍हांकन कार्य में जल संसाधान विभाग का सहयोग लेने तथा कार्यो के चिन्‍हांकन की कार्यवाही माह जनवरी में पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश भी दिए, ताकि वर्षा के पूर्व कार्य पूर्ण किए जा सके।

कलेक्‍टर ने वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति या पिछडा वर्ग को कपिलधारा कूप, खेत तालाब कार्य स्‍वीकृत कर कार्य प्रारंभ करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना की ई केवाईसी की प्रगति बढाने, आवास का पूर्णता का प्रतिशत बढाने, वाटरशेड परियोजना के तहत 15 प्रतिशत अतिरिक्‍त निर्माण बजट से अधिक जल भराव क्षमता के नवीन तालाब, चेक डेम सीरीज बनाने, कंटूर ट्रेंच की पहाडी पर वृक्षारोपण करने, जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान गंगा बावडी तालाब योजना, बाणदा सिंचाई परियोजना के निर्माण विकास कार्य, म.प्र.ग्रामीण सडक प्राधिकरण, पीआईयू, सेतु विभाग आदि विभागो द्वारा संचालित कार्यो की समीक्षा कर समय-सीमा में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए।

Related Post