अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है की स्व. भंवर लाल जी सैनी के सुपुत्र एवं भगत सिंह, नरेश जी सैनी के बड़े भाई, एवम पंकज और भीम सिंह जी सैनी के बड़े पापा एवम् संजय सैनी के पिताजी व रुवांश सैनी के दादा जी "सूरजमल सैनी" (रेलवे रिटायर्ड) का दुखद निधन दिनांक 12/01/25 को रविवार दोपहर 12:07 हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज सोमवार 10:00 बजे निज निवास स्थान बंगला नम्बर 55 जोशी स्कूल नीमच से नीमच सिटी मुक्तिधाम शव वाहन द्वारा ले जाई जाएगी।
शोकाकुल :-
समस्त सैनी (सांभरवाल) परिवार नीमच।