नीमच । अच्छी उच्च शिक्षा हासिल कर समाज में अच्छा स्थान प्राप्त कर जीवन में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। पी.एम. कैयर्स योजना के तहत जिले के सभी लाभार्थी बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल करे और आगे बड़े। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में नीमच जिले के पी.एम. कैयर्स योजना के तहत लाभांवित बच्चों और उनके संरक्षकों से एक-एक कर चर्चा करते हुए कही।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा भी उपस्थित थे। इस बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने उपस्थित आठ बच्चों और उनके संरक्षकों से एक-एक कर चर्चा कर उनकी शिक्षा, लालन-पालनकी व्यवस्था तथा संरक्षकों की समस्याओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिनझरखेड़ा ढोढर ब्लॉक रामपुरा निवासी अंजली बंजारा की संरक्षक काकी संजुबाई से चर्चा कर उनकी समस्या को सुना। संजुबाई ने पति की मृत्यु हो जाने के बाद उनके नाम से परिवारजनों द्वारा लिए गए 4.75 लाख की ऋण राशि की वसूली संबंधित लोगों से करवाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने एस.डी.एम. को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में अपनी बहन के साथ उपस्थित विक्रम उर्फ राहुल केलुखेड़ा की बहन ने कलेक्टर से प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान स्वीकृत करने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने पी.एम. कैयर्स योजना अंतर्गत लाभार्थी सभी बच्चों के संरक्षकों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए। साथ ही सभी बच्चों के आयुष्मान कार्ड भी प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पी.एम. कैयर्स के लाभार्थी बच्चों से संवाद करते हुए उनसे उनकी पढ़ाई-लिखाईकी व्यवस्था, रूचिके बारे में जानकारी ली और उन्हें लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई करने, नियमित रूप से स्कूल जानेके लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने संरक्षकों से कहा, कि इन बच्चों को यदि कभी भी कोई समस्या हो, तो उन्हें अवगत कराए, वे हर संभव सहयोग करेंगे। कलेक्टर ने सभी बच्चों को चॉकलेट एवं उपहार भी प्रदान किए।