Latest News

सभी शाखा प्रबंधक एवं पैक्‍स, किसानों के साथ आउटरीच कार्यक्रम करें – कलेक्टर हिमांशु चन्‍द्रा

Neemuch headlines January 11, 2025, 5:02 pm Technology

नीमच । जिला केंद्रीय सहाकारी बैंक की सभी शाखाओं के प्रबंधक, सोसायटी (पैक्‍स) के प्रबंधक किसानों के साथ आउटरीच कार्यक्रम कर, किसानों तक अपनी पहुंच बढ़ाए। सभी शाखाएं गत मार्च 2024 की तुलना में इस साल अपने नए ग्राहको की संख्‍या 15 प्रतिशत तक बढ़ाए। साथ ही नवीन बैंक खाते ग्राहकों के खोलकर जमा राशि बढ़ाए, जिससे बैंकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके।

यह निर्देश कलेक्‍टर  हिमांशु चन्‍द्रा ने शनिवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधकों और सोसायटी के प्रबंधकों की बैठक में समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षैत्रीय प्रबंधक श्री आर.पी.नागदा, सहायक आयुक्‍त सहकारिताश्री राजू डाबर, सभी सहकारिता निरीक्षक एवं अंकेक्षक उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने बैंक शाखा वार, पशु पालकों को के सी.सी. जारी करने की समीक्षा करते हुए, निर्देश दिए, कि आगामी अप्रैल 2025 तक सभी बैंक शाखाए नए 10 हजार संस्‍था किसान सदस्‍य पशु पालको को के सी.सी. जारी करे। कलेक्‍टर ने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को पुराने बकाया ऋणों की शत-प्रतिशत वसूली करने तथा इस वर्ष के नवीन ऋणों की 95 प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने 70 प्रतिशत से कम बकाया वसूली करने वाले शाखा प्रबंधकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि कोई भी शाखा प्रबंधक इस वित्‍तीय वर्ष में 95 प्रतिशत से कम वसूली ना करे, यह सुनिश्चित हो। कलेक्‍टर ने बैंक शाखा वार किसानों को कृषि ऋण प्रदान करने की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि अधिकाधिक किसानों को कृषि ऋण प्रदान करे। उन्‍होंने सभी बैंक शाखाओं को प्रतिमाह पांच-पांच किसानों का कृषि टर्म लोन स्‍वीकृत करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने सोसायटी स्‍तर पर आयोजित होने वाली कृषि संगोष्‍ठी में अधिकाधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा संबंधित बैंक शाखा प्रबंधकों को भी संगोष्‍ठी में उपस्थित होने के निर्देश दिए।

Related Post