जिला प्रशासन द्वारा राजस्‍व महाअभियान के तहत परंपरागत रास्‍ता विवादों के निराकरण एवं आम सहमति से रास्‍ते खुलवाने की सार्थक पहल कलेक्‍टर ने लुहारिया जाट एवं दौलतपुरा जाट में खुलवाए पंरपरागत रास्‍ते

Neemuch headlines January 10, 2025, 5:34 pm Technology

नीमच। जिला प्रशासन नीमच द्वारा राजस्‍व महाअभियान के तहत परंपरागत रास्‍ता विवादों का निराकरण कर, आपसी सहमति से रूढीगत रास्‍ते खुलवाने का सार्थक प्रयास किया गया है। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में शुक्रवार को राजस्‍व महाअभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में परंपरागत रास्‍ता विवादों के निराकरण एवं रास्‍ता खुलवाने के लिए विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की गई।

इन ग्राम सभाओं में पक्षकारों की आपसी सहमति से रास्‍ता विवादों का निराकरण कर, 136 से अधिक रास्‍ते खुलवाए गए है। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सी.ई.ओ. अरविंद डामोर एवं एस.डी.एम. जावद चंद्रसिह धार्वे ने शुक्रवार को जावद क्षेत्र के दुरस्‍थ ग्राम पंचायत दौलतपुरा जाट एवं ग्राम पंचायत लुहारिया जाट में आयोजित विशेष ग्राम सभा में उपस्थित हुए कलेक्‍टर ने खाट पर बैठकर ग्रामीणों से संवाद किया और रास्‍ता विवादों के संबंध में जानकारी ली और इन रास्‍ता विवादों का निराकरण करवाया। ग्राम पंचायत दौलतपुरा जाट की विशेष ग्राम सभा में कलेक्‍टर ने आवेदक कैलाशचंद्र- डालुराम धाकड़, अनावेदक मनीष धाकड़ तथा आवेदक मुरलीधर एवं अनावेदक भंवरीबाई भगवानलाल को ग्राम सभा में समझाईश देकर, पंरपरागत रास्‍ता विवाद का आपसी सहमति से निराकरण करवाया और मौके पर रास्‍ता खुलवाकर, अनावेदक को रास्‍ता दिलवाया। इसी तरह ग्राम लुहारिया जाट की ग्राम सभा में ग्रामीणों से चर्चा कर, रास्‍ता विवादों की जानकारी ली और रास्‍ते संबंधी चार विवादों का ग्राम सभा में ही आपसी सहमति से निराकरण करवाया। कलेक्‍टर चंद्रा ने लुहारिया जाट में दो भाईयों पृथ्‍वीराज एवं रतनलाल पिता उदयराम ब्राह्मण के बीच चल रहे खेत पर जाने के विवाद का ग्राम सभा में आपसी सहमति से निराकरण करवाया और उनके खेत पर जाकर , खुलवाए गए रास्‍ते का मौके पर अवलोकन भी किया। कलेक्‍टर ने इन विशेष ग्रामसभाओं में ग्रामीणों से चर्चा कर, उनकी समस्‍याएं भी सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। लुहारिया जाट में रामलाल ने लालपुरा डेम में डूब भूमि का मुआवजा नहीं मिलने पर कलेक्‍टर से मुआवजा दिलाने की मांग की। ग्रामीणों की मांग पर ग्राम लुहारिया जाट में रेस्‍टोरेशन कार्य तत्‍काल पूर्ण करवाने और क्षतिग्रस्‍त नालियों को दुरूस्‍त करवाने के निर्देश जल निगम अधिकारियों को दिए।

उन्‍होने गांव के सार्वजनिक कुएं की मुंडेर बनवाने एवं आम रास्‍ते से कुएं में जा रहे गंदे पानी की निकासी के प्रबंध करने के निर्देश भी ग्राम सचिव को दिए। कलेक्‍टर ने ग्राम पंचायत लुहारिया के समीप परिसर में स्थित रोडिया एवं रैती, गिट्टी, के भण्‍डारण को तत्‍काल हटवाने के निर्देश भी ग्राम पंचायत सचिव को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्‍य श्रीमती मंजू भील, सरपंच श्रीमती मिथिलेश कुंवर, श्रीमती गिरीजाबाई प्रहलाद धाकड़ एवं ग्रामीणजन उपस्थि‍त थे। राजस्‍व महाअभियान के तहत शुक्रवार को जिले में आयोजित विशेष ग्रामसभाओं में आपसी सहमति से तहसील क्षेत्र सिंगोली में 71रास्‍ता विवाद, जावद में 14, मनासा में 9, रामपुरा में 5, नीमच ग्रामीण में 25, नीमच नगर में 6 एवं जीरन तहसील क्षेत्र में 6 रास्‍ता विवादों का निराकरण कर, परंपरागत रास्‍ते खुलवाए गए है।

Related Post