काकाजी औटोमोटिव्स नीमच ने हिंगोरिया शास. प्राथ. विद्यालय के बच्चों को बाटे स्वेटर

Neemuch headlines January 10, 2025, 5:05 pm Technology

नीमच। श्री काकाजी ऑटोमोटिव्स नीमच के जगदीश चौधरी एवं सुपुत्र दीपक चौधरी के सानिध्य गांव हिंगोरिया के शासकिय प्राथमिक विद्यालय के सभी बच्चों के लिए सर्दी के स्वेटर वितरित किये गए। कार्यक्रम मै बतौर मुख्य अथिति मेहरसिंह जाट भूतपूर्व ग्राम पंचायत जिलाध्यक्ष नीमच सुरेश नागदा भूतपूर्व सरपंच हिंगोरिया एवं शोरूम स्टाफ के सेल्स सेल्स मैनेजर नवीन जैन मुरली पाटीदार सचिन जोशी शाहनवाज शेख रणजीत नागदा एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान दीपक चौधरी द्वारा बच्चों को दैनिक दिनचर्या एवं संस्कार की बाते बताई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी।

Related Post