Latest News

सभी नोडल अधिकारी बाछड़ा बाहुल्‍य ग्रामों में पॉच-पॉच वालेंटियर्स तैयार करें- कलेक्टर हिमांशु चंद्रा

Neemuch headlines January 9, 2025, 7:32 pm Technology

नीमच । बांछड़ा समुदाय की महिलाओं एवं पुरूषों को शासकीय विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाकर, उन्हे सशक्त बनाया जा सकता है। जिले के बांछडा संमाज के नागरिकों का स्वास्थ्य जांच निरंतर करें और स्वास्थ्य जांच शिविर में प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उनका समुचित उपचार करें। यह निर्देश बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना अन्तर्गत बांछडा समुदाय के उत्थान हेतु संचालित ‘‘पंख अभियान’’ नीमच की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में कलेक्‍टर हिमांशु चद्रां द्वारा दिए गए।

कलेक्‍टर ने सभी जिला अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में बांछडा समुदाय के कम से कम 10 प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करें। उन्‍होने कहा, कि सभी विभाग अपनी ओर से एक कार्य योजना बनाकर, कम से कम 30-30 समुदाय विशेष के हितग्राहियों को उनकी आवश्यकता अनुसार स्‍वरोजगार का प्रशिक्षण दिलवाएं। कलेक्‍टर ने बांछडा बाहुल्य ग्रामों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया वे बांछडा बाहुल्य ग्रामों के हर एक हितग्राही की जानकारी अपने पास रखे एवं हितग्राहियों को उनकी आवश्यकतानुसार अन्य विभागों के सहयोग से रोजगार उपलब्ध कराने एवं उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि बच्चों की शिक्षा का समुचित ध्यान रखे , कोई भी बच्चा ड्रापआउट ना हो, यदि बच्चा ड्रापआउट होता है तो उनके अभिभावकों से मिलकर उसे पुनः शाला में भर्ती करावे। शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जनजाति विभाग को निर्देशित किया कि वे विभाग द्वारा संचालित छात्रावासो में अधिकाधिक संख्या में बांछडा समाज के बच्चों को प्रवेश दिलवाये। जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में श्री कुलदीप गावरी, जनसाहस, आकाश चौहान, जन शौर्य, सिद्दार्थ शंकर, एवं संदिप दिखित, युनिसेफ ने बांछडा समुदाय के उत्थान के लिये किये जा रहे कार्यो को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया और आवश्यक सुझाव भी दिये।

कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्राम स्तर पर हितग्राहियों को लाभान्वित करवाएं तथा प्रत्येक ग्राम में 05-05 स्वयं सेवकों का चयन कर उनके माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों दिलाना सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने कक्षा 12 उत्तिर्ण छात्र, छात्राओं के लिये आगामी 01 फरवरी से पुलिस, अर्धसैनिक बल एवं सेना में भर्ती की तैयारी करने हेतु विषय ज्ञान एवं फिलिकल तैयारी करने हेतु पुलिस विभाग के सहयोग से पुलिस लाईन नीमच में कक्षा संचालन करने के निर्देश दिये तथा आगामी 1 फरवरी से माह में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पर्यवेक्षक परीक्षा में सम्मिलित होने वाली बालिका/महिलाओं के लिये एक माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए। जिला टास्क फोर्स में जिला स्तरीय अधिकारी, नोडल अधिकारी , अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post