जिला जेल कनावटी में टी.बी.जॉच शिविर आयोजित।

Neemuch headlines January 9, 2025, 7:25 pm Technology

नीमच। जिला जेल कनावटी (नीमच) में गुरूवार को टी.बी. मुक्‍त भारत अभियान के तहत बंदियों की जॉंच के लिए स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में डॉ.आर.के.खाद्योत, डॉ.किशन जैन एवं डॉ.सतीश मालवीय(टी.बी.विशेषज्ञ) उपस्थि‍त थे। स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में सभी बंदियों को टी.बी.मुक्‍त भारत बनाने की शपथ भी दिलवाई गई। तीन दिवस चलने वाले इस कैंप में जेल में परिरूद्ध सभी बंदियों का स्‍वास्‍थ्‍य एवं टी.बी.परीक्षण किया जा रहा है। गुरूवार को 100 बंदियों का हैंडहेल्‍ड एक्‍सरे मशीन से टी.बी.परीक्षण किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक व्‍हाय.के.मांझी, जेल चिकित्‍सक डॉ.अजित शक्‍तावत एवं अन्‍य जेलकर्मी भी उपस्थि‍त थे।

Related Post