फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण 2025 के संबंध में बैठक सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines January 6, 2025, 6:59 pm Technology

नीमच। भारत निर्वाचन आयोजन, नई दिल्‍ली एवं मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्‍यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार सोमवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू की अध्‍यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण, 2025 के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के संबंध में मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों की जिला स्‍तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू , आम आदमी पार्टी के विनोद पंवार, बहुजन समाज पार्टी के दुर्गाप्रसाद जाटव, इंडियन नेशनल कांग्रेस के बृजेश मित्‍तल उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित राजनैतिक दल के सदस्‍यों को फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षि‍प्‍त पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के प्ररूप प्रकाशन से अंतिम प्रकाशन के दौरान प्राप्‍त, फार्म-6, 7 तथा 8 एवं उनके निराकरण की जानकारी तथा फोटो रहित निर्वाचक नामावली की डीव्‍हीडी का एक-एक सेट तथा फोटो रहित निर्वाचक नामावली का एक-एक सेट प्रदान किया गया। बैठक में आम आदमी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी की ओर से उपस्थित प्रतिनिधियों की ओर से यह सुझाव प्रस्‍तुत किया गया कि वर्तमान समय में डी.व्‍ही.डी. की उपयोगिता समाप्‍त हो चुकी है, ऐसी स्थिति में फोटो रहित निर्वाचक नामावली डी.व्‍ही.डी.के स्‍थान पर पेनड्राइव में उपलब्‍ध कराई जाना चाहिए।

Related Post