Latest News

नमो ग्रुप जिला नीमच की विशाल बैठक गाँधीवाटिका में संपन्न, 100 से ज्यादा कार्यकर्ता रहे उपस्थित

Neemuch headlines January 6, 2025, 6:45 pm Technology

नीमच। संगठन विस्तार व आगामी कार्यक्रम को लेकर नमो ग्रुप की बैठक रखी गई जिसमें बड़ी संख्या में नमो ग्रुप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नमो ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा ने बताया कि नए दायित्व कार्यकर्ताओ को सोपे गये, 100 से ज्यादा कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे।

सभी ने एक साथ श्री राम जी के जयघोष लगाकर बैठक प्रारंभ की ओर मोदीजी के प्रेरणा लेकर सामाजिक कार्य और एक है तो सेफ है को सभी नमो ग्रुप के सनातनी भाइयो ने एक होकर कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नमो ग्रुप के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post