नीमच । म.प्र.पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा 6, मध्यप्रदेश ग्राम सभा(सम्मिलन की प्रक्रिया) नियम, 2001 अंतर्गत जिले में 10 जनवरी 2025 को राजस्व महा अभियान 3.0 के तहत विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम सभा में परम्परागत रास्तों के विवादों का निराकरण एवं नक्शा शुद्धिकरण के तहत नक्शा तरमीन का कार्य किया जावेगा।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा एवं जनपद सीईओ नीमच, जावद एवं मनासा को निर्देशित किया है, कि अपने क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें।