सभी अधिकारी कर्मचारी फार्मल ड्रेस में कार्यालय आए-कलेक्टर हिमांशु चंद्रा

Neemuch headlines January 3, 2025, 3:36 pm Technology

नीमच। जिले के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी फार्मल ड्रेस में कार्यालय आए। साथ ही जिन अधिकारी कर्मचारियों के लिए गणवेश निर्धारित है, वे अनिवार्य रूप से निर्धारित गणवेश में ही कार्यालय में आए।

यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्‍टर कार्यालय स्थित जिला कोषालय नीमच के निरीक्षण के दौरान दिए। इस मौके पर जिला कोषालय अधिकारी बी.एम.सुरावत व कर्मचारीगण उपस्थि‍त थे। कलेक्‍टर ने कोषालय के बाहर जमा, पुरानी आलमारी एवं फर्नीचर को, जिन्‍हे आवश्‍यकता है, उन्‍हें प्रदान करने के निर्देश जिला नाजिर को दिए। उन्‍होने कलेक्‍टर कार्यालय परिसर एवं कार्यालय के सभी कोरिडोर में पर्याप्‍त साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्‍यवस्‍था करवाने के निर्देश जिला नाजिर को दिए। कलेक्‍टर ने जिला कोषालय कार्यालय के एक कर्मचारी द्वारा टीशर्ट पहनकर कार्यालय में उपस्थि‍त पाए जाने पर अप्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए संबंधित कर्मचारी का एक दिन का वेतन भुगतान रोकने और कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए। कलेक्‍टर ने कोषालय के दृढ़ कक्ष का निरीक्षण भी किया। उन्‍होने जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर वहां उपस्थित कर्मचारियों द्वारा संपादित कार्यो की जानकारी ली।

कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि जिला नियंत्रण कक्ष से सीएम हेल्‍पलाईन के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों और आवेदकों को कॉल कर, शिकायतों का निराकरण करवाएं। उन्‍होने राजस्‍वएवं नगरपालिका से संबंधित शिकायत के निराकरण पर फोकस करने के निर्देश भी जिला कंट्रोल रूम के प्रभारी एवं कर्मचारियों को दिए।

Related Post